विदिशा में पखवाड़े बाद झमाझम बारिश: 24 घंटे में 4.36 इंच पानी, सबसे ज्यादा 2.00 इंच विदिशा तहसील में – Vidisha News

विदिशा में पखवाड़े बाद झमाझम बारिश:  24 घंटे में 4.36 इंच पानी, सबसे ज्यादा 2.00 इंच विदिशा तहसील में – Vidisha News



सोमवार को विदिशा जिले में पखवाड़े बाद झमाझम बारिश हुई। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले में 4.36 इंच वर्षा दर्ज की गई।

.

तहसीलवार बारिश का आंकड़ा

विदिशा तहसील में सबसे ज्यादा 2.00 इंच बारिश हुई। नटेरन में 1.53 इंच, कुरवाई में 0.20 इंच, ग्यारसपुर में 0.19 इंच, शमशाबाद में 0.12 इंच और बासोदा में 0.10 इंच वर्षा दर्ज हुई। लटेरी में बारिश नहीं हुई।

सीजन की अब तक की वर्षा

1 जून से अब तक जिले में औसतन 34.02 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल इसी अवधि में 31.10 इंच वर्षा हुई थी।

किसानों को राहत, शहर में जलभराव

बारिश से किसानों को फसलों के लिए राहत मिली है। हालांकि, शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया और जगह-जगह कीचड़ जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग का कहना है कि जिले में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है।



Source link