विदिशा में 22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली: तैयारी को लेकर डीआईजी और ब्रिगेडियर ने स्टेडियम का निरीक्षण किया – Vidisha News

विदिशा में 22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली:  तैयारी को लेकर डीआईजी और ब्रिगेडियर ने स्टेडियम का निरीक्षण किया – Vidisha News


विदिशा में 22 अगस्त से आयोजित होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी और ब्रिगेडियर कर्नल ने जिला खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी भी इस दौरान उपस्थित रहे।

.

डीआईजी ने अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सूचना प्रसारण की विशेष व्यवस्था की जाएगी। भर्ती स्थल तक जाने के मार्गों पर संकेतक चिन्ह लगाए जाएंगे।

कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन की समीक्षा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर और जिला पंचायत सीईओ ओ.पी. सनोड़िया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागों ने भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार की।

दस्तावेज सत्यापन के लिए जिला प्रशासन ने 40 कर्मचारियों की तैनाती की है। ये कर्मचारी अभ्यर्थियों के जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र और प्रवेश पत्र का सत्यापन करेंगे।



Source link