नरसिंहपुर जिले के करेली में पुलिस द्वारा एक व्यापारी से की गई मारपीट के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।
.
व्यापारियों ने निरंजन चौक से प्रेस चौराहे तक बाइक रैली निकाली। इसके बाद लोगों ने पुलिस थाना करेली तक पैदल मार्च किया। प्रेस चौराहे पर आयोजित सभा में तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शमर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल और व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष विजय नेमा ने पुलिस की कार्यप्रणाली की आलोचना की।
वीडियो में व्यापारी को पीटते पुलिसकर्मी।
वीडियो में दिखे थे पीटते हुए
वीडियो में दिखे सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति को होमगार्ड का सैनिक बताया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी होमगार्ड विभाग को दी गई है। पीड़ित के पिता दिनेश यादव ने व्यापारियों का आभार जताते हुए बाजार खोलने का आग्रह किया। घायल व्यापारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित युवा व्यापारी राजन उर्फ देवांश यादव का सोमवार को करेली स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया था। मंगलवार को स्थिति गंभीर लगने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां सीटी स्कैन समेत अन्य जांचें की गईं।

नगर के बाजारों की दुकान नहीं खुली।
इन पर हुई कार्रवाई
उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो के आधार पर करेली थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका केवट समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों में एएसआई शिशुपाल चौधरी, हवलदार अशोक तिवारी, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर और नारायण गुरेले शामिल हैं। पूरे प्रकरण की जांच डीएसपी मनोज गुप्ता को सौंपी गई है।

व्यापारियों ने एसपी को सौंपा था ज्ञापन।
नया मामला: आलूबंडा खाया, रुपए मांगे तो मारपीट
सोमवार की वारदात के बाद करेली थाने में पदस्थ सिपाही अमित यादव पर नया आरोप भी लगा है। रेलवे स्टेशन कैंटीन वेंडर अंकित तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि 15 अगस्त को सिपाही ने आलूबडे़ खाए और रुपए देने से इनकार कर दिया। जब राशि मांगी गई तो वह वर्दी का रौब दिखाने लगे और बाद में थाने ले जाकर मारपीट की।
विक्रेता ने उच्चाधिकारियों से आरोपी पर कार्रवाई के साथ-साथ थाने के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है। डीएसपी मनोज गुप्ता ने स्वीकार किया है कि आलूबंडा विक्रेता की शिकायत प्राप्त हुई है और इसकी भी जांच की जा रही है।