शाजापुर में 4 घंटे होगी बिजली कटौती: दुपाड़ा रोड फीडर का सुबह 8 बजे से होगा मेंटेनेंस; 12 क्षेत्र होंगे प्रभावित – shajapur (MP) News

शाजापुर में 4 घंटे होगी बिजली कटौती:  दुपाड़ा रोड फीडर का सुबह 8 बजे से होगा मेंटेनेंस; 12 क्षेत्र होंगे प्रभावित – shajapur (MP) News



लालघाटी सबस्टेशन पर लगा ट्रांसफार्मर।

शाजापुर जिले में 20 अगस्त को बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। लालघाटी सबस्टेशन से निकलने वाले 11 केवी दुपाड़ा रोड फीडर पर यह कार्य होगा। मेंटेनेंस सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

.

इस दौरान कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में एमपीबी कॉलोनी और विद्युत नगर शामिल हैं। सिद्धार्थ कॉलोनी और दुपाड़ा रोड क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहेगी। व्यास नर्सिंग होम और इम्यूजिका सिनेमा हॉल क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

विद्येश्वर कॉलोनी और पुलिस कॉलोनी में भी बिजली कटौती रहेगी। कॉलेज और स्टेडियम के पीछे का इलाका भी प्रभावित होगा। काशी नगर और यूसुफी दरगाह के आसपास की बस्तियों में भी बिजली नहीं रहेगी।

विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है। मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जाएगी।



Source link