श्योपुर में 35 फीट गहरी खाई में गिरा टैंकर: ग्रामीण ड्रम लेकर तेल भरने पहुंचे; कानपुर जा रहा था टैंकर – Sheopur News

श्योपुर में 35 फीट गहरी खाई में गिरा टैंकर:  ग्रामीण ड्रम लेकर तेल भरने पहुंचे; कानपुर जा रहा था टैंकर – Sheopur News


वर्तनों में तेल भरकर ले जाते ग्रामीण।

जिले के नोनपुरा घाटी में मंगलवार को कानपुर की ओर जा रहा एक तेल से भरा टेंकर बेकाबू होकर 35 फीट गहरी खाई में जा पलटा। हादसे के बाद तेल सड़क पर फैलने लगा। देखते ही देखते आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और तेल भरने की होड़ मच गई।

.

तेल लूटने लगे ग्रामीण

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद ग्रामीण कट्टे और ड्रम लेकर पहुंच गए। कराहल, सेसईपुरा और आसपास के गांवों से लोग बाइकों पर कट्टे बांधकर घाटी में पहुंचे और टेंकर से रिस रहे तेल को भरना शुरू कर दिया। कुछ लोग ड्रम लेकर भी आए और खुलेआम तेल निकालने में जुट गए।

टैंकर से तेल लूटते ग्रामीण।

ग्रामीणों की भीड़ के कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाने की कोशिश की। हादसे के चलते टेंकर चालक और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस ने टेंकर को घाटी से बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link