सतना को मिलीं 25 नई पुलिस गाड़ियां: डायल 100 की जगह डायल 112 की नई सेवा शुरू – Satna News

सतना को मिलीं 25 नई पुलिस गाड़ियां:  डायल 100 की जगह डायल 112 की नई सेवा शुरू – Satna News



इन गाड़ियों को जिले के अलग-अलग थानों में तैनात किया जाएगा। 

सतना में डायल 100 की जगह अब डायल 112 की नई सेवा शुरू की गई है। इस व्यवस्था के बाद सतना जिले को 25 एफआरवी (फास्ट रेस्पांस व्हीकल) मिली है। इससे पहले जिले में 19 एफआरवी थी। इन गाड़ियों को जिले के अलग-अलग थानों में तैनात किया जाएगा।

.

एसपी आशुतोष गुप्ता ने उन थानों की जानकारी दी, जहां नई गाड़ियां तैनात की जाएगी। कोलगवां और रामपुर बाघेलान थानों को 3-3 एफआरवी दी गई हैं। सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, नागौद, उचेहरा और कोटर थानों को 2-2 वाहन मिले हैं। जबकि 9 थानों को 1-1 गाड़ी आवंटित की गई है। नवगठित रैगांव थाने को अभी कोई एफआरवी नहीं मिली है। आने वाले समय में किसी दूसरे थाने से एक गाड़ी वापस लेकर रैगांव थाने को दी जा सकती है।

इमरजेंसी में मिलेगी तुरंत मदद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंडिपेंडेंस डे की पूर्व संध्या पर नई पुलिस सेवा को हरि झंडी दिखाई। सीएम ने कहा- समाज की व्यवस्थाओं में पुलिस की अहम भूमिका है। डायल 112 के शुभारंभ के लिए मध्यप्रदेश पुलिस बधाई की पात्र है। डायल 112 पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने की नई पहल है। सीएम ने इसे मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस की तरफ कदम बढ़ाने का अहम कदम बताया। सीएम ने कहा- डायल 112 इमर्जेंसी में लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाएगा।



Source link