साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 297 रन का टारगेट दिया: ​​​​​​​मार्करम, बवुमा और मैथ्यू के अर्धशतक; रबाडा चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 297 रन का टारगेट दिया:  ​​​​​​​मार्करम, बवुमा और मैथ्यू के अर्धशतक; रबाडा चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर


केर्न्स (ऑस्ट्रेलिया)4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 81 बॉल पर 82 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 297 रन का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के कैर्न्स शहर में खेले जा रहे इस मुकाबले का टॉस कंगारू टीम ने जीता। कप्तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी करने का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर ऐडन मार्करम, कप्तान तेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीट्जके ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्करम ने सबसे ज्यादा 81 बॉल पर 82 रन बनाए। इनमें 9 चौके शामिल रहे। रायन रिकेल्टन ने 33 और वियान मुल्डर ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने चार विकेट झटके। बेन ड्वारशस को दो और एडम जम्पा को एक विकेट मिला।

रबाडा चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। जब उसके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण बाहर हो गए। सोमवार को एक स्कैन में रबाडा के दाहिने टखने में सूजन की पुष्टि हुई। रबाडा ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रहेंगे और रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। पिछले हफ्ते केवेना मफाका को रबाडा की जगह टीम में शामिल किया गया, हालांकि पहले वनडे के लिए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती 3 दिन पहले 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। कंगारुओं ने तीसरे और आखिरी मैच में को 2 विकेट से जीता था। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में 53 रन से जीत हासिल की थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मैच 17 रन से जीता था।

————————–

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

बाबर आजम को एशिया कप से बाहर करने पर विवाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार, 9 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले एशिया कप और उससे पहले 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित त्रिकोणीय सीरीज (पाकिस्तान के साथ UAE और अफगानिस्तान ) के लिए 17 मेंबर्स की टीम की घोषणा की। इसमें सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर किए जाने का चौंकाने वाला फैसला लिया गया, जिसके बाद चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना हो रही है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link