हाईकोर्ट में आज 5 जजों की लार्जर बेंच करेगी सुनवाई: जरूरत पड़ी तो कल भी होगी सुनवाई; एक अन्य मामले में 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई – Indore News

हाईकोर्ट में आज 5 जजों की लार्जर बेंच करेगी सुनवाई:  जरूरत पड़ी तो कल भी होगी सुनवाई; एक अन्य मामले में 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई – Indore News



हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में 19 अगस्त को 5 जजों की लार्जर बेंच एक केस की सुनवाई करेगी। जारी सूचना के मुताबिक, WP No. 9623/2021 (नितिन एंटरप्राइजेज विरुद्ध मप्र शासन) की सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा, जस्टिस विवेक रूसिया, जस्टिस विवेक अग्रवाल, जस्टिस स

.

इसके बाद इसी तरह के एक अन्य याचिका W No. 12/2025 (शांति बाई जायसवाल विरुद्ध मंजू एवं अन्य) की सुनवाई तीन जजों की बेंच करेगी। इसमें चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा, जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस विनय सराफ रहेंगे।



Source link