हाय रे किस्मत! इन 5 प्लेयर्स के साथ अन्याय, दमदार खेल के बावजूद टीम से बाहर

हाय रे किस्मत! इन 5 प्लेयर्स के साथ अन्याय, दमदार खेल के बावजूद टीम से बाहर


Last Updated:

India squad Asia Cup 2025: भारतीय टीम में एक-एक स्पॉट के लिए कम से कम चार दावेदार थे. शायद यही कारण है कि कई प्लेयर्स को बेहतर प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल पाई.

हाय रे किस्मत! इन 5 प्लेयर्स के साथ अन्याय, दमदार खेल के बावजूद टीम से बाहरएशिया कप 2025 में कई लायक प्लेयर्स को जगह नहीं मिली

मुंबई: टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी-20 का उपकप्तान बनाया गया है जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद छोटे प्रारूप की टीम में वापसी हुई है. मगर इस भारतीय स्क्वॉड से कई ऐसे नाम मिसिंग हैं, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन अनदेखी के शिकार हो गए.

श्रेयस अय्यर: इस नाम पर हर किसी की निगाहें थीं. मगर वही हुआ जिसका डर था. यूएई जाने वाली फ्लाइट में कप्तान सूर्या के बाद अगर किसी प्लेयर की सीट होनी थी तो वह श्रेयस अय्यर ही थे, लेकिन वह एकबार फिर बदकिस्मत निकले. लगातार दो सीजन में दो अलग-अलग टीम को आईपीएल फाइनल पहुंचाने वाले अय्यर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. इसके बावजूद न तो टीम के कोच उन्हें टीम के लायक समझते हैं और न ही चीफ सिलेक्टर.





Source link