1 साल से नही मिला था मौका, चयनकर्ताओं ने एशिया कप टीम में अचानक चुना

1 साल से नही मिला था मौका, चयनकर्ताओं ने एशिया कप टीम में अचानक चुना


Last Updated:

India Team For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल की एक साल बाद टीम में बतौर उप कप्तान वापसी हुई है.

1 साल से नही मिला था मौका, चयनकर्ताओं ने एशिया कप टीम में अचानक चुनाशुभमन गिल को एशिया कप टीम में मिली जगह
नई दिल्ली. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जैसा की सबको उम्मीद थी इस टीम में टेस्ट के नए कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. कमाल की बात यह है कि जिस खिलाड़ी ने पिछले एक साल में कोई टी20 मैच नहीं खेला उसके चयनकर्ताओं ने सीधा टीम का उप कप्तान बना दिया. 19 अगस्त मंगलवार दोपहर मुंबई में हुई बैठक के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया गया. एशिया कप में टीम की कप्तानी तो सूर्यकुमार यादव ही करते नजर आएंगे लेकिन उप कप्तान बदल गया है. 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच टूर्नामेंट को खेला जाना है.

भारतीय टीम के लिए एशिया कप की चुनी गई टीम में शुभमन गिल का नाम शामिल किया गया है. पिछली तीन टी20 सीरीज में वो टीम का हिस्सा तक नहीं थे. चयनकर्ताओं ने उनको अचानक से लाकर सीधा उप कप्तान बना दिया. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में बतौर उप कप्तान खेले अक्षर पटेल को बिना कुछ बताए इस पद से हटा दिया गया है. एशिया कप के लिए जिस टीम का चयन हुआ है उसमें अक्षर पटेल मौजूद हैं लेकिन उप कप्तान शुभमन गिल हैं.



Source link