DPL 2025: नई दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराया

DPL 2025: नई दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराया


Last Updated:

New Delhi Tigers vs North Delhi Strikers Highlights: नई दिल्ली टाइगर्स ने डीपीएल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराया. यशजीत ने चार विकेट लिए. हिम्मत सिंह और लक्ष्य थरेजा ने महत्वपूर्ण साझेदारी की.

DPL 2025: नई दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हरायाDelhi Premier League
नई दिल्ली: न्यू दिल्ली टाइगर्स ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स को शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा और 12 ओवर के अंदर उसका स्कोर छह विकेट पर 54 रन हो गया. वैभव कांडपाल (45) और अर्जुन राप्रिया (29) ने सातवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम नौ विकेट पर 124 रन ही बना सकी.

टाइगर्स के लिए यशजीत ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए. पंकज जसवाल और प्रद्युम्न सनन ने दो दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया.

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर्स की शुरुआत खराब रही और शिवम गुप्ता पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान हर्षित राणा के हाथों आउट हो गए. कप्तान हिम्मत सिंह (45) और लक्ष्य थरेजा ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला.

हिम्मत के आउट होने के बाद थरेजा (31 गेंदों पर नाबाद 42) ने वैभव रावल (22 गेंदों पर नाबाद 27) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

DPL 2025: नई दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराया



Source link