GBS से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को दी जानकारी: मंदसौर में मेडिकल कॉलेज और IDSP की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान – Mandsaur News

GBS से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को दी जानकारी:  मंदसौर में मेडिकल कॉलेज और IDSP की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान – Mandsaur News


मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देश पर गिलियन बैरी सिंड्रोम (GBS) बीमारी से बचाव के लिए मंगलवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्राम मुल्तानपुरा के शासकीय विद्यालय में मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम और IDSP (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम)

.

विशेषज्ञों ने बताया कि GBS एक दुर्लभ बीमारी है जो नसों को प्रभावित करती है। समय पर पहचान और उपचार से इस बीमारी का प्रबंधन किया जा सकता है। टीम ने बच्चों को रोग के लक्षणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी।

चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सुरक्षित भोजन का सेवन करें। हाथ धोने की आदत डालें। बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखते ही तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

इस दौरान बच्चों को हाथ धोने की सही विधि भी सिखाई गई। व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। मेडिकल टीम ने बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों को बीमारी से बचाव में मदद मिलेगी।

देखिए तस्वीरें…



Source link