Jabalpur Weather: फिर एक्टिव होगा मानसून, इतने दिन होगी तूफानी बारिश, जानें मौसम का हाल

Jabalpur Weather: फिर एक्टिव होगा मानसून, इतने दिन होगी तूफानी बारिश, जानें मौसम का हाल


Last Updated:

Jabalpur Weather Udpate Today: बारिश के स्ट्रांग सिस्टम की वजह से अगस्त महीने के आखिरी दिनों में पूरा मध्य प्रदेश भीगेगा. जिसका असर पूर्वी मध्यप्रदेश, महाकौशल अंचल के जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी देखने को मिले…और पढ़ें

Jabalpur News: मानसून ने अपनी डगर बदल ली है, जिसके चलते बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के स्ट्रांग सिस्टम की वजह से अगस्त महीने के आखिरी दिनों में पूरा मध्य प्रदेश भीगेगा. जिसका असर पूर्वी मध्यप्रदेश, महाकौशल अंचल के जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी देखने को मिलेगा. लिहाजा मौसम विभाग ने जबलपुर संभाग के जिलों में 21 अगस्त से अति बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार,  जबलपुर जिले में आज भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी. जहां मौसम प्रणालियों का रुख बदलने से छिटपुट वर्षा होगी. दूसरी तरफ सोमवार को भी दोपहर में हल्की बारिश के बाद बादल शिथिल पड़ गए थे. जहां तापमान में जमकर बढ़ोतरी देखने को मिली थी. मौसम विभाग की माने तो अलग-अलग क्षेत्र में छह मौसम प्रणाली सक्रिय हैं.

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी
कभी धूप तो कभी बारिश के बीच तापमान में भी उतार और चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में हवा का रुख भी बदला है. जहां दक्षिण-पूर्वी हवाएं 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.

ओवरफ्लो हुआ रपटा, बह गई ऑटो
बीते दिनों कटंगी के गनियारी गांव में हादसा भी हो गया. जहां रपटा के ऊपर से हिरन नदी बह रही थी. हालांकि यह रपटा काफी कम ऊंचाई पर बना है. लिहाजा पानी ओवरफ्लो होने के कारण पानी के बहाव में ऑटो पुल पार करते समय बह गया. गनीमत रही कि चालक ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.

34 इंच के करीब पहुंचा बारिश का आंकड़ा
फिलहाल मानसून सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 855.2 मिमी यानी 33.6 इंच के पास पहुंच गया है. जबकि पिछले साल आज के दिन तक 1009.3 मिमी 39.7 इंच बारिश हो चुकी थी. जो पिछले साल की तुलना में करीब 5 इंच कम है. फिलहाल अगस्त माह के आखिरी दिनों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

फिर एक्टिव होगा मानसून, इतने दिन होगी तूफानी बारिश, जानें मौसम का हाल



Source link