Khargone News: पूरे शहर में नहीं मिलेगा लड़कियों के लिए इससे सस्ता कपड़ा! यहां ₹200 से ₹500 में हर ड्रेस

Khargone News: पूरे शहर में नहीं मिलेगा लड़कियों के लिए इससे सस्ता कपड़ा! यहां ₹200 से ₹500 में हर ड्रेस


Last Updated:

Khargone Girls Clothes Market: इस मार्केट में जींस, टॉप, लेगिंग्स, कुर्ता, प्लाजा समेत लड़कियों के हर तरह के कपड़े उपलब्ध हैं. कीमत सिर्फ 200 से 500 रुपए तक पहुंचती है…

Khargone News: शहर का सराफा बाजार वैसे तो गहनों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मार्केट में ऐसी अजब-गजब दुकाने भी हैं, जहां लड़कियों के लिए फैशनेबल कपड़ों की भरमार है. खास बात ये कि यहां 200 रुपए से कपड़े शुरू होते हैं और हर तीसरे दिन नई वैरायटी देखने को मिलती है. यही वजह है कि यह दुकान अब फैशन और ट्रेडिंग पसंद लड़कियों के लिए सबसे खास अड्‌डा बन चुकी है.

इस खास मार्केट में इतने सस्ते कपड़े मिलते हैं कि आप कल्पना नहीं कर सकते. साथ ही यहां सभी लेटेस्ट वैरायटी उपलब्ध होने से मार्केट पूरे शहर में अपनी अनोखी पहचान बनाए हुए है. यहां महंगी ब्रांडेड ड्रेस, जो दूसरी मार्केट में हजारों रुपए तक की बिकती है, यहां महज 400-500 रुपए में मिल जाती है. इसी किफायती दाम और लगातार बदलती वैरायटी के कारण यह मार्केट की पूरे खरगोन की सबसे पॉपुलर शॉप में शामिल हो चुकी है.

27 साल पुराना है मार्केट
इस मार्केट की सबसे पुरानी दुकान ‘अजब गजब फैशन’ है. यह दुकान अपने नाम की तरह की कपड़े भी रखती है. दुकान संचालक अनीश खत्री बताते हैं कि उनका 27 साल से कपड़ों का व्यापार है. पहले वे गुजरात में इसी नाम से साड़ियों की दुकान चलाते थे, फिर करीब 14 साल पहले खरगोन लौट आए. अपने साथ एक थैले में साड़ियां लाकर यहां दुकान खोली, लेकिन वह कारोबार ज्यादा नहीं चला. इसके बाद उन्होंने लड़कियों के कपड़े बेचने की शुरुआत की और देखते ही देखते उनका यह छोटा सा प्रयास शहर की सबसे प्रसिद्ध दुकान में बदल गया.

मार्केट खोलने की टाइमिंग
आज इस मार्केट में जींस, टॉप, लेगिंग्स, कुर्ता, प्लाजा समेत लड़कियों के हर तरह के कपड़े उपलब्ध हैं. कीमत सिर्फ 200 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक पहुंचती है, लेकिन क्वालिटी और डिजाइन ऐसी कि ग्राहक एक बार आएं तो बार-बार लौटकर जरूर आते हैं. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. हर तीसरे दिन बदलती फैशन वैरायटी ही अजब गजब फैशन की सबसे बड़ी खासियत है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Khargone News: पूरे शहर में नहीं मिलेगा लड़कियों के लिए इससे सस्ता कपड़ा!



Source link