PCB ने बाबर आजम-रिजवान को कैटेगरी-ए से बी में डाला: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी; खिलाड़ियों की संख्या 27 से बढ़ाकर 30 हुई

PCB ने बाबर आजम-रिजवान को कैटेगरी-ए से बी में डाला:  सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी; खिलाड़ियों की संख्या 27 से बढ़ाकर 30 हुई


स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बैटर बाबर आजम और विकेटकीपर-बैटर मोहम्मद रिजवान को कैटेगरी-ए से बी में डाल दिया है। बोर्ड ने मंगलवार को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की 30 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इसमें खिलाड़ियों की संख्या 27 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है।

2025-26 सीजन में कैटेगरी-ए को शामिल नहीं किया गया है। पिछले साल बाबर और रिजवान ही कैटेगरी-ए में रखे जाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं युवा खिलाड़ी हसन नवाज, मोहम्मद हारिस और सुफियान मोकिम को 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है।

तीनों कैटेगरी में 10-10 खिलाड़ी कैटेगरी-बी, सी और डी तीनों में 10-10 खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि कैटेगरी-ए को इस सीजन हटा दिया गया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाइ 2025 से 30 जून 2026 तक रहेगा।

12 खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया 12 युवा खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। इसमें अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफियान मोकिम के नाम शामिल हैं।

पांच खिलाड़ियों को प्रमोट किया गया पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर पांच खिलाड़ियों को प्रमोट किया गया है। इसमें अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शादाब खान के नाम शामिल हैं। सभी को सी से बी कैटेगरी में प्रमोट किया गया है।

आठ खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट से चूके इस साल आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान और उस्मान खान कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने से चूक गए।

एशिया कप के लिए बाबर-रिजवान को टीम में जगह नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को एशिया कप 2025 और उससे पहले खेले जाने वाले UAE ट्राई-सीरीज के लिए 17 मेंबर्स वाले टी-20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है। टीम की कप्तानी ऑलराउंडर सलमान अली आगा को सौंपी गई है। एशिया कप UAE में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले होने वाली ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई हिस्सा लेंगे।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान हॉकी एशिया कप से ऑफिशियली बाहर, ओमान भी हटा:बांग्लादेश और कजाकिस्तान को मौका मिला

पाकिस्तान 29 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से अधिकृत रूप से बाहर हो गया है। इतना ही नहीं, ओमान ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में बांग्लादेश और कजाकिस्तान को मौका दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link