अशोकनगर में 20 दिन बाद बारिश: जिले में अब तक 1119 मिलीमीटर वर्षा दर्ज, सामान्य से ज्यादा बारिश हुई – Ashoknagar News

अशोकनगर में 20 दिन बाद बारिश:  जिले में अब तक 1119 मिलीमीटर वर्षा दर्ज, सामान्य से ज्यादा बारिश हुई – Ashoknagar News



अशोकनगर जिले में बुधवार को दोपहर 2 बजे से तेज बारिश शुरू हुई। करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे। एक घंटे की तेज बारिश के बाद शाम तक रिमझिम बारिश होती रही। यह बारिश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में हुई

.

जिले में कहां कितनी बारिश हुई जिले में पिछले 24 घंटों में 10.25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश अशोकनगर में 17 मिलीमीटर रही। चंदेरी में 13 मिलीमीटर और ईसागढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश हुई। मुंगावली में सबसे कम 1 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

जिले में अब तक 1119 मिलीमीटर बारिश जुलाई के अंत में हुई लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ था। अगस्त की शुरुआत से बारिश रुक गई थी। करीब 20 दिनों के बाद जिले में फिर से बारिश हुई है। इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। जिले में अब तक कुल 1119 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सभी क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है सीजन का औसत आंकड़ा 850 से 1000 मिलीमीटर है।



Source link