एक या दो नहीं 15 नई हाइब्रिड एसयूवी इंडिया में होंगी लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट

एक या दो नहीं 15 नई हाइब्रिड एसयूवी इंडिया में होंगी लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट


Last Updated:

भारत में हाइब्रिड व्हीकल्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. मारुति, महिंद्रा, ह्युंडई, किआ और होंडा 2025-2027 तक कई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करेंगे.

एक या दो नहीं 15 नई हाइब्रिड एसयूवी इंडिया में होंगी लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. हाइब्रिड व्हीकल्स इंडिया में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. क्योंकि, ये माइलेज और परफॉर्मेंस का सही बैलेंस ऑफर करते हैं. इसके अलावा, ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) के विपरीत, हाइब्रिड कारों में रेंज एंग्जायटी या इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियाँ नहीं होती हैं. यही कारण है कि भारत में सभी प्रमुख ऑटोमेकर हाइब्रिड सेगमेंट में अपने मॉडल्स लॉन्च कर रहे हैं. इतना ही नहीं कंपनियां लगातार इस सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को भी बढ़ा रही हैं. यहां, हमने टॉप 15 अपकमिंग हाइब्रिड एसयूवी की लिस्ट तैयार की है, जो 2027 तक आने की उम्मीद है.

3 सितंबर 2025 को आ रही ग्रैंड विटारा
भारत के सबसे बड़े पीवी निर्माता, मारुति सुजुकी, 3 सितंबर 2025 को ग्रैंड विटारा पर बेस्ड एक नई मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है. हालांकि, इसके डोनर सिबलिंग के विपरीत, इसे खासतौर से एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. यह ग्रैंड विटारा के साथ 1.5L पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन शेयर करेगा. मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड 2026 में मारुति सुजुकी के इन-हाउस डिवेलप्ड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन की शुरुआत करेगा. कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में ब्रांड की सीरीज हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2L Z12E पेट्रोल इंजन होगा.

अपकमिंग हाइब्रिड एसयूवी एक्सपेक्टेड लॉन्च
मारुति एस्कुडो 3 सितंबर, 2025
फ्रॉन्क्स हाइब्रिड 2026
महिंद्रा XUV3XO हाइब्रिड 2026
महिंद्रा रेंज एक्सटेंडर SUVs 2026-27
न्यू जेन हुंडई क्रेटा 2027
हुंडई Ni1i 2027
न्यू जेन किआ सेल्टोस 2027
किआ Q4i 2027
होंडा ZR-V 2025
होंडा एलिवेट हाइब्रिड 2026 दिवाली
होंडा 7 सीटर एसयूवी 2027
न्यू जेन रेनो डस्टर 2026
रेनो बोरियल 2026-27
निसान C सेगमेंट एसयूवी 2026
निसान 7 सीटर 2026-27

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा 2026 में XUV 3XO कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ हाइब्रिड सेगमेंट में एंटर करेगा. मजबूत हाइब्रिड सिस्टम को 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा. महिंद्रा BE 6 और XEV 9e को 2026 या 2027 में रेंज-एक्सटेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है. ह्युंडई मोटर इंडिया ने दो हाइब्रिड एसयूवी की योजना बनाई है – नई-जेन क्रेटा और एक 7-सीटर एसयूवी (कोडनेम Ni1i). इसी तरह, किआ सेल्टोस 2027 में अपनी पीढ़ी परिवर्तन के साथ हाइब्रिड हो जाएगी, इसके बाद एक नई किआ 3-रो एसयूवी (कोडनेम Q4i).

होंडा कार्स इंडिया
होंडा कार्स इंडिया के बारे में बताया गया है कि वह 2025 के अंत तक अपनी ग्लोबली फेमस ZR-V हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करेगी. दिलचस्प बात यह है कि जापानी ऑटोमेकर 2026 दिवाली सीजन के आसपास एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का हाइब्रिड वेरियंट भी पेश करेगा. होंडा की बिल्कुल नई 7-सीटर एसयूवी तीसरी हाइब्रिड पेशकश हो सकती है, जो ब्रांड के नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म की शुरुआत भी करेगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

एक या दो नहीं 15 नई हाइब्रिड एसयूवी इंडिया में होंगी लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट



Source link