Last Updated:
Delhi Premier League 2025: नवदीप सैनी की गेंदबाजी और अनुज रावत की कप्तानी पारी के बूते ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 21 रन से हराया और डीपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.

अनुज रावत की कप्तानी पारी
राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्पित राणा के 47 गेंद में 64 रन और कप्तान अनुज रावत के 36 गेंद में 59 रन की मदद से छह विकेट पर 172 रन बनाए. टीम के कप्तान और विकेटकीपर बैटर अनुज ने छह चौके और दो छक्के लगाए. पुरानी दिल्ली 6 की ओर से देव लाकड़ा और आयुष सिंह ने दो-दो विकेट लिए.
Anuj Rawat clinched the Super Sixes of the Match award in the 27th match of the Adani Delhi Premier League 2025! 🏏