खंडवा के वर्तमान कलेक्टर ऋषव गुप्ता और पूर्व कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को आज सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित होगा, जहां गुप्ता और सिंह को गोल्ड मेडल मिलेगा। दरअसल, खंडवा कलेक्टर रहते हुए आईएएस अनूप कुमार सिंह ने नीति आयोग से मिले टा
.
कई प्रोजेक्ट्स में 100 प्रतिशत हासिल किया भारत सरकार के नीति आयोग ने छैगांवमाखन ब्लॉक को आकांक्षी ब्लॉक में शामिल कर यहां कई नवाचारी प्रोजेक्ट पर काम किया था। इनमें गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार, सरकारी स्कूलों में लाइटिंग व्यवस्था, पुस्तक वितरण और खेतों की मिट्टी की जांच यानि मृदा परीक्षण, ग्लूकोज स्क्रीनिंग टेस्ट व हायपरटेंशन जैसे 6 इंडिकेटर शामिल थे। ब्लॉक में यह टारगेट्स जिला स्तर से प्रशासनिक समन्वय के साथ पूरे कराए गए थे। इनमें 100% अचीवमेंट पाया था। इसी के तहत सरकार ने खंडवा को गोल्ड मेडल की लिस्ट में रखा हैं।