घर की पार्किंग में खड़ी बाइक में अचानक लगी आग: शिवपुरी में पास रखे गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची लपटें; दो साल पहले खरीदी थी – Shivpuri News

घर की पार्किंग में खड़ी बाइक में अचानक लगी आग:  शिवपुरी में पास रखे गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची लपटें; दो साल पहले खरीदी थी – Shivpuri News



घटना अतिथि शिक्षक सचिन त्यागी के घर में हुई; 70 हजार का नुकसान।

शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र की कीजरी धाम कॉलोनी में घर के पोर्च में खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। घटना अतिथि शिक्षक सचिन त्यागी के घर में मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुई।

.

सचिन ने ये बाइक दो साल पहले खरीदी थी। घटना वाले दिन ही वो बाइक को धुलवाकर लाए थे और पोर्च में खड़ा किया था। जब बाइक में आग लगी, तो परिवार के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि काबू नहीं आईं।

सिलेंडर तक नहीं पहुंचीं आग फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना से सचिन को लगभग 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ। बाइक के पास ही गैस सिलेंडर रखा था। सौभाग्य से आग की लपटें सिलेंडर तक नहीं पहुंचीं, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।



Source link