जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक डल झील में पहली बार खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का आगाज हो रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 21 से 23 अगस्त तक चलेगा, जिसमें देशभर से 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 400 खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करें
.
इस प्रतिष्ठित आयोजन में मध्यप्रदेश के 44 प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनके साथ 10 सहायक स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं। राज्य के खिलाड़ी रोइंग और क्याकिंग-केनोइंग खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। मप्र वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक दलबीर सिंह भी दल के साथ मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश के खिलाड़ी तैयार।
प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व
- रोइंग खेल: सिंगल स्कल, डबल स्कल, कॉक्सलेस पेयर, कॉक्सलेस फोर और लाइट वेट डबल स्कल वर्गों में 10 बालक और 11 बालिकाएं यानी कुल 21 खिलाड़ी शामिल।
- क्याकिंग-केनोइंग खेल: के-1 (1000 मी.), के-2, के-4 (500 मी.), सी-1 (1000 मी.), सी-2 (500 मी.), स्लालम के-2 और स्लालम सी-1 वर्गों में 12 बालक और 11 बालिकाएं यानी कुल 23 खिलाड़ी उतरेंगे।
खेल मंत्री ने बढ़ाया हौसला
मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “डल झील पर होने जा रहे इस राष्ट्रीय स्तर के भव्य आयोजन में हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि वे विजेता बनकर प्रदेश की शान बढ़ाएंगे।

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी का निरीक्षण किया।
पांच खेल होंगे शामिल खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में कुल पांच खेल शामिल किए गए हैं। इनमें रोइंग और क्याकिंग-केनोइंग पदकीय स्पर्धाएं हैं, जबकि वॉटर स्कीइंग, ड्रैगन बोट और शिकारा स्प्रिंट को डेमो गेम्स के रूप में आयोजित किया जाएगा। डल झील की वादियों में पहली बार आयोजित हो रहा यह जल क्रीड़ा महोत्सव न सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा का गवाह बनेगा, बल्कि यह कश्मीर की खूबसूरती के बीच खेलों के नए आयाम भी स्थापित करेगा।