Last Updated:
आदित्य ठाकरे ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर विरोध जताया है और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान बताया है.
एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्य कुमार यादव के हाथ में होगी.आदित्य ठाकरे ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’ का हवाला देते हुए कहा कि जब देश आतंकवादी हमलों का सामना कर रहा है, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है. उन्होंने विशेष रूप से हाल के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे. ठाकरे ने आरोप लगाया कि BCCI का यह निर्णय आर्थिक लाभ के लालच में लिया गया है, जो सशस्त्र बलों और राष्ट्र के सम्मान के खिलाफ है.
ठाकरे ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी भले ही विपक्ष में हो, लेकिन वह राष्ट्रीय हित और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर हमेशा एकजुट रही है. उन्होंने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हवाला देते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए.
यह विवाद तब और गहरा गया जब AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मैच का विरोध किया और संसद में सरकार से सवाल किया कि जब व्यापार और कूटनीतिक संबंध बंद हैं, तो क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है. विपक्षी दलों का कहना है कि यह निर्णय देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. दूसरी ओर, BCCI ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.