दतिया में तालाब में डूबा 12 साल का बच्चा, मौत: खेलते समय गहरे पानी में चला गया; तीन घंटे बाद मिला शव – datia News

दतिया में तालाब में डूबा 12 साल का बच्चा, मौत:  खेलते समय गहरे पानी में चला गया; तीन घंटे बाद मिला शव – datia News



मृतक रिहान मोंगिया(12) की फाइल फोटो।

दतिया सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर खंजर डेरा इलाके में मंगलवार सुबह तालाब में डूबने से 12 साल बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बच्चा खेलते-खेलते तालाब किनारे पहुंच गया था, जहां डूबने से उसकी

.

प्रकाश नगर निवासी हाजी मोंगिया का बेटा रिहान (12) सुबह खेलते-खेलते तालाब किनारे पहुंच गया था। इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब रिहान दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। करीब 3 बजे परिजन तालाब किनारे पहुंचे, जहां रेहान का शव पानी में दिखाई दिया। रेहान 3 भाईयों में सबसे छोटा था।

शव का हुआ पोस्टमार्टम घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।



Source link