दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव: रात 12 बजे भाई को फोन कर कहा- ये लोग मुझे मार डालेंगे फिर फांसी पर लटका मिला – Gwalior News

दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव:  रात 12 बजे भाई को फोन कर कहा- ये लोग मुझे मार डालेंगे फिर फांसी पर लटका मिला – Gwalior News


मृतक निक्की राणा जिसकी मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात संदिग्ध हालात में मौत हुई है।

ग्वालियर में एक युवक का शव उसके दोस्त के घर फांसी पर लटका मिला। युवक ने रात 12 बजे अपने चचेरे भाई को फोन किया और कहा कि ये लोग मुझे आज मार डालेंगे इसके बाद उसका फोन कट हो गया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

.

मंगलवार देर रात मुरार पुलिस को बल्लू परिहार ने सूचना दी कि उसके दोस्त निक्की राणा ने उसके घर आकर फांसी लगा ली है। जबकि मृतक के भाई राजवीर सिंह राणा ने इसे हत्या बताया है।

कई तरह से शक के दायरे में फांसी

घटना को लेकर मृतक के भाई राजवीर ने हत्या का शक जताया है। उसका तर्क है कि वह जब घटना स्थल पर पहुंचा तो उसके छोटे भाई का शव फर्श पर पड़ा था। वहां पुलिस मौजूद थी। मृतक के शर्ट के बटन टूटे हुए थे और सीने पर खरोंच थी।अंदर जिस कमरे में फांसी लगाना बताया वहां चूडियां टूटी पड़ी थीं, जैसे कोई संघर्ष हुआ हो। इतना ही नहीं मृतक का एक मोबाइल करीब 50 फीट दूर बाहर खेत में मिला है, उसका कवर 20 फीट की दूरी पर मिला है। एक मोबाइल का अभी तक कुछ पता नहीं है।

दोस्त के कमरे में पड़ा निक्की का शव।

एक मोबाइल टूटा मिला, दूसरा गायब मृतक के भाई ने बताया कि जब वह स्पॉट पर पहुंचे तो भाई का शव जमीन पर पड़ा था। घटना स्थल से 50 फीट दूर खेत जैसे प्लॉट में निक्की का मोबाइल मिला था, जो टूटा हुआ था। मोबाइल का कवर 20 फीट आगे पड़ा मिला है। मोबाइल को पुलिस ने निगरानी में लिया है, जबकि निक्की दो मोबाइल रखता था। उसका दूसरे मोबाइल का कुछ पता नहीं चला है।

बल्लू-कल्पना के घर था आना-जाना

पता लगा है कि निक्की की अपने दोस्त बल्लू परिहार व उसकी पत्नी कल्पना परिहार के साथ अच्छी दोस्ती थी। बल्लू की गैर हाजिरी में भी वह अक्सर उनके घर पर ही मिलता था। दंपति को पुलिस ने निगरानी में लेकर थाना में बैठा लिया है। दंपति का कहना है कि निक्की जब आया था तो काफी तनाव में था। बाद में उसने फांसी लगा ली, जब उनकी नजर पड़ी तो काफी देर हो चुकी थी।

सीएसपी रोबिन जैन का कहना है

QuoteImage

एक युवक ने अपने दोस्त के घर पर जाकर फांसी लगाई है। प्रारभिंक पड़ताल में मामला फांसी का लग रहा है, लेकिन परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। सभी साक्ष्य को अच्छी तरह निगरानी में लिया है। मृतक के अपने दोस्त से कैसे संबंध थे और उसके घर पर आकर ही फांसी क्यों लगाई यह पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

QuoteImage



Source link