हरदा के नया बस स्टैंड पर बुधवार शाम को एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान हंडिया थाना क्षेत्र के मांगरुल गांव के जगदीश सरवरे के रूप में हुई है। जगदीश को सुबह नया बस स्टैंड पर सोते हुए देखा गया।
.
बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि जगदीश सुबह से ही वहां लेटा हुआ था। उसके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। वह किसी कॉल का जवाब नहीं दे रहा था। दोपहर बाद जब फोन की घंटी बार-बार बजने लगी, तो लोगों ने पास जाकर देखा। उन्हें जगदीश मृत अवस्था में मिला।
दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। सूचना मिलते ही जगदीश के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच में जुट गई।