भारत भवन में नाटक ‘हयवदन’ का मंचन आज: जनजातीय संग्रहालय में 64वीं शलाका प्रदर्शनी; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News

भारत भवन में नाटक ‘हयवदन’ का मंचन आज:  जनजातीय संग्रहालय में 64वीं शलाका प्रदर्शनी; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

  • भोपाल और इंदौर में अब बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार (30 जुलाई) को यह आदेश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

मध्यप्रदेश रंगोत्सव

  • भारत भवन में 18 अगस्त से “मध्यप्रदेश रंगोत्सव” का आगाज हो गया है। इस आयोजन में आज युग सृष्टि समाजोत्थान समिति, सागर द्वारा नाटक ‘ हयवदन’ प्रस्तुत करेगी। जिसका निर्देशक मधुसूदन पांडे एवं मयंक विश्वकर्मा हैं। शाम 7 बजे होने वाले इस नाटक में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

जनजातीय चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की ओर से प्रदेश के जनजातीय चित्रकारों की प्रदर्शनी शलाका शुरू की गई है। इसमें गोंड जनजातीय चित्रकार शैलेंद्र टेकाम के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। 64वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 अगस्त 2025 तक चलेगी।

सृजन साधना प्रदर्शनी

  • ललित कला आर्ट गैलरी, रवीन्द्र भवन (गेट नंबर 2) में सृजन साधना प्रदर्शनी चल रही है। 21 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का अवलोकन कला प्रेमी प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से रात 10 बजे तक कर सकेंगे। आयोजन का उद्देश्य न केवल कला गुरुओं के योगदान को स्मरण करना है, बल्कि उनके कार्यों और विचारों से नई पीढ़ी को प्रेरित करना भी है।

एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन

  • हम थिएटर ग्रुप द्वारा नए कलाकारों के लिए एक विशेष एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्कशॉप 22 अगस्त तक शाम 5.30 बजे से 8.30 बजे तक पुलिस पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भोपाल में चल रही है।
कैंपस/जॉब

एमसीयू के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश

  • माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर, मीडिया और योग विषयों के सांध्यकालीन पीजी डिप्लोमा में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। विद्यार्थी https://mcrpv.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए www.mcu.ac.in पर विजिट करें या मोबाइल नंबर 7974265226, 9827555014 पर संपर्क कर सकते हैं।

जवाहर स्कूल

  • जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा 2026 के आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब आवेदन 27 अगस्त तक किए जा सकेंगे। इसमें वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं, जो कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं और जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हुआ हो।
  • आवेदक ने कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं में लगातार प्रत्येक पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो और एक ही कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो। स्कूल में छात्र/छात्राओं को शिक्षा, आवास, भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्य-पुस्तकें एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं निशुल्क दी जाती हैं। चयन परीक्षा 13 दिसंबर, दिन शनिवार को आयोजित होगी।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link