भ्रमित कर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराए: खिरकिया नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष ने अपना रुख बदला – khirkiya (Harda) News

भ्रमित कर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराए:  खिरकिया नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष ने अपना रुख बदला – khirkiya (Harda) News



खिरकिया नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष किरण नरेंद्र अठनेरे।

खिरकिया नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस समर्थित पार्षद किरण नरेंद्र अठनेरे ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी, हरदा को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट की है।

.

किरण ने बताया कि 19 अगस्त को कुछ पार्षदों ने उन्हें भ्रमित कर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करा लिए। उन्होंने कहा कि ये हस्ताक्षर उनकी मर्जी से नहीं किए गए। वह न तो वर्तमान अध्यक्ष को हटाना चाहती थीं और न ही किसी विशेष व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहती थीं।

नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि उनकी एकमात्र सोच यह थी कि अध्यक्ष पद पर बदलाव होने की स्थिति में कांग्रेस समर्थित पार्षद को ही अध्यक्ष बनाया जाए। उन्होंने भाजपा पार्षदों के साथ किसी भी तरह के षड्यंत्र में शामिल होने से इनकार किया है।

किरण ने दबाव में लिए गए अपने हस्ताक्षरों को अमान्य करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की सिपाही हैं और पार्टी की नीतियों के अनुसार ही काम करेंगी।



Source link