मंदसौर में नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास: शामगढ़ और पानपुर में 370 भूखंड तैयार, ई-बिडिंग से होगा आवंटन – Mandsaur News

मंदसौर में नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास:  शामगढ़ और पानपुर में 370 भूखंड तैयार, ई-बिडिंग से होगा आवंटन – Mandsaur News


कलेक्टर अदिति गर्ग की अध्यक्षता में जिला उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक की गई।

मंदसौर में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए कलेक्टर अदिति गर्ग की अध्यक्षता में जिला उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सुशासन भवन में आयोजित की गई। बैठक में शामगढ़ और पानपुर में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का निर्णय लिया गया।

.

शामगढ़ में 302 भूखंड और पानपुर में 68 भूखंड विकसित किए गए हैं। शामगढ़ में 500 से 1 हजार 500 वर्ग मीटर के भूखंड हैं। पानपुर में भूखंडों का आकार 500 से 9 हजार वर्ग मीटर तक है। कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

भूखंडों का आवंटन mpmsme.gov.in पोर्टल पर ई-बिडिंग से होगा। आवेदकों को 5 हजार रुपए का अवासी शुल्क देना होगा। साथ ही प्रीमियम का 25 प्रतिशत अग्रिम जमा करना होगा। पहले वर्ष में 20 प्रतिशत भूखंड अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

इस दौरान मंदसौर विधायक, सुवासरा विधायक और उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मौजूद थे।

भूखी, मल्हारगढ़ और गुराड़िया देदा में भी भूमि चयनित की गई जिले में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए कई स्थानों पर भूमि चिह्नित की गई है। डिंगाव माली में 11.41 हेक्टेयर, निनोरा में 11.35 हेक्टेयर और खत्रूखेड़ी में 72.49 हेक्टेयर भूमि शामिल है। सेमली काकड़ और सेमली संकर में 10-10 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। भूखी, मल्हारगढ़ और गुराड़िया देदा में भी भूमि चयनित की गई है।

बिजली-पानी की सुविधाओं को मजबूत करने की मांग इस दौरान मंदसौर विधायक विपिन जैन, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग और उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मंगल रायकवार मौजूद थे। उद्योगपतियों ने पानपुर में अधिकतर प्लॉट 5 हजार वर्ग मीटर के रखने का सुझाव दिया साथ ही सभी औद्योगिक क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य करने और बिजली-पानी की सुविधाओं को मजबूत करने की मांग की।



Source link