मऊगंज में किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस का प्रदर्शन ​​​​​​​​​​​​​​: खाद, आवारा मवेशी और बिजली बिल को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Mauganj News

मऊगंज में किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस का प्रदर्शन ​​​​​​​​​​​​​​:  खाद, आवारा मवेशी और बिजली बिल को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Mauganj News


किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने मऊगंज में कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना और जिलाध्यक्ष हरिलाल कोल के नेतृत्व में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्टर संजय कुमार जैन को ज्ञापन सौंपने

.

किसानों की चार प्रमुख समस्याओं को उठाया:

  • खाद की कमी: पूर्व विधायक बन्ना ने कहा कि किसान एक बोरी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बिना पैसे दिए भी खाद मिल जाती थी, लेकिन अब पैसे देने के बाद भी लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है।
  • आवारा मवेशियों की समस्या: जिलाध्यक्ष हरिलाल कोल ने आवारा मवेशियों से फसलों को हो रहे नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में बनी गोशालाएं वर्तमान सरकार की लापरवाही के कारण बंद पड़ी हैं, जिससे यह समस्या और बढ़ गई है।
  • बिजली की समस्या: प्रदर्शनकारियों ने जले हुए ट्रांसफॉर्मरों और मनमाने बिजली बिलों को लेकर भी सवाल उठाए, जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कतें आ रही हैं।

कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। कांग्रेस का यह सख्त रुख आने वाले समय में जिले की राजनीति पर गहरा असर डाल सकता है।



Source link