मौसम में उतार-चढ़ाव: उज्जैन में कभी धूप तो कभी बारिश, तापमान अभी भी 31.5 डिग्री दर्ज – Ujjain News

मौसम में उतार-चढ़ाव:  उज्जैन में कभी धूप तो कभी बारिश, तापमान अभी भी 31.5 डिग्री दर्ज – Ujjain News



मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। उज्जैन में बुधवार को सुबह से ही कभी तेज धूप निकली तो कभी सूरज बादलों की ओट में चला गया। शहर के कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश हुई लेकिन इसके बावजूद तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

.

दोपहर ढाई बजे काली घटाएं छाने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

दोपहर में धूप निकलने से उमस बढ़ गई थी। हालांकि बाद में हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वेधशाला के रिकॉर्ड के मुताबिक इस बारिश के सीजन में उज्जैन में अब तक कुल 474 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।



Source link