युवक ने अपने ही सीने में गोली मारी: आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे, खून से लथपथ मिला लड़का; शराब के नशे में था – Bhind News

युवक ने अपने ही सीने में गोली मारी:  आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे, खून से लथपथ मिला लड़का; शराब के नशे में था – Bhind News


भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के कोट गांव में बुधवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही घर में पिस्टल से सीने में गोली दाग ली। अचानक गूंजे धमाके से परिवारजन बदहवास होकर कमरे में पहुंचे तो फर्श पर खून से लथपथ युवक पड

.

आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया।

सचिन (25) पुत्र रविंद्र सिंह राजावत शराब पीकर घर लौटा और सीधे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। घरवालों ने दरवाजा खोला तो सामने दिल दहला देने वाला नजारा था। सचिन के सीने के दाहिने हिस्से से खून बह रहा था और वह तड़प रहा था। घबराए परिजन निजी वाहन से उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए।

युवक को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया।

युवक को ग्वालियर रेफर किया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव और थाने में हड़कंप मच गया। नयागांव थाना प्रभारी देवेंद्र राठौर ने बताया कि युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सचिन शराब पीने का आदी था। बुधवार को भी नशे में होने की वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस अब पिस्टल के सोर्स और गोली चलाने की पूरी परिस्थितियों की पड़ताल कर रही है।

घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया।

घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया।



Source link