विदिशा में चोरी की तीन बाइक बरामद: दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वाहनों की कीमत 1.80 लाख रुपये – Vidisha News

विदिशा में चोरी की तीन बाइक बरामद:  दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वाहनों की कीमत 1.80 लाख रुपये – Vidisha News



विदिशा में पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं। बरामद की गई मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये है। पुलिस ने चोरी के मामले में त्योंदा थाना क्षेत्र के बागरोद गांव के शिवराज (21 वर्ष) और अशोकनगर के बरखेड़ा जागीर के सोनू (20 वर्ष) को गिरफ्तार

.

बरामद की गई मोटरसाइकिलों में टीवीएस स्पोर्ट्स और स्प्लेंडर प्रो शामिल हैं। टीवीएस स्पोर्ट्स 8 अगस्त को शास्त्री नगर गेट से चोरी हुई थी। यह सलामतपुर निवासी अभिषेक साहू की थी। हीरो डिलक्स टीलाखेड़ी कॉलोनी निवासी विक्की विश्वकर्मा की थी। यह 28 मार्च को माधव उद्दान गेट से चोरी हुई थी। स्प्लेंडर प्रो कमलेश सुनकर की थी। यह 14 अगस्त को तहसील कार्यालय पार्किंग से चोरी की गई थी।



Source link