जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अल्प प्रवास पर पहुंचे थे।
चुनाव में वोट चोरी को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दावा किया कि जल्द ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पंजे का झंडा लहराएगा। वोट च
.
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर वोट चोरी नहीं होती, तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती, फर्जी जनादेश वाली भाजपा की सरकार नहीं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी चुनाव आयोग कर रहा है। वोट चोरी भाजपा करवा रही है।
‘मतदाता का नाम पोलिंग बूथ पर ही नहीं’
चुनाव आयोग कहता है कि हम पारदर्शिता रख रहे हैं, हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है, पर वोट तब दिया जाता है जब मतदाता सूची में नाम हो। मतदाता जब पोलिंग बूथ पर जाता है, तो उसका नाम नहीं होता है।
उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा अपने पोलिंग सेंटर में वोट बढ़ाती है, जबकि कांग्रेस के पोलिंग सेंटर में वोट कम करती है। उमंग सिंघार ने कहा कि हम यह सब प्रमाण के साथ कह रहे हैं। चुनाव आयोग ही जब पारदर्शिता नहीं रखना चाहता, तो सबसे पहले वही जवाब दे कि वह क्या चाहता है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर वोट चोरी का आरोप लगाए जाने पर उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे स्वयं वोट चोरी करके मंत्री बने हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री मंगलवार को जबलपुर पहुंचे थे।
परमार बोले- घुसपैठिए कांग्रेस का वोट बैंक
मंगलवार को जबलपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार वोट चोरी की है और अब वह हम पर इसी का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने बेईमानी से चुनाव लड़ा था, जिसे बाद में कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद उन्होंने देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस चाहती है, विदेशी वोटर रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए, जो भारत के चार से पांच राज्यों में प्रभावी हो चुके हैं, उनके माध्यम से ही कांग्रेस अपना वोट बैंक बनाए रखे। इसलिए कांग्रेस बार-बार वोट चोरी का राग अलाप रही है।