शाजापुर में रैपिड एक्शन फोर्स का विशेष अभ्यास: स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च, संवेदनशील क्षेत्रों का किया सर्वे – shajapur (MP) News

शाजापुर में रैपिड एक्शन फोर्स का विशेष अभ्यास:  स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च, संवेदनशील क्षेत्रों का किया सर्वे – shajapur (MP) News


शाजापुर में रैपिड एक्शन फोर्स रैपिड एक्शन फोर्स ने थाना कोतवाली क्षेत्र में परिचय अभ्यास किया। रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

.

रैपिड एक्शन फोर्स के उप कमाण्डेंट बृजमोहन राठौर के नेतृत्व में यह अभ्यास चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर कमाण्डेंट जगदीश प्रसाद बलाई के आदेशानुसार यह अभ्यास 18 से 22 अगस्त तक जारी रहेगा। रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर रही हैं। टीमें असामाजिक तत्वों और संभावित दंगाइयों की सूची भी तैयार कर रही हैं।

रैपिड एक्शन फोर्स टीमें क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक और धार्मिक स्थितियों का अध्ययन कर रही हैं। साथ ही राजनीतिक दलों और समाजसेवी संगठनों की जानकारी एकत्र कर रही हैं। उप कमाण्डेंट राठौर ने पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत से बैठक कर अभ्यास की रूपरेखा तैयार की।

वर्तमान में रायसेन में तैनात 107 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स इस अभ्यास का हिस्सा है। देश में रैपिड एक्शन फोर्स की 16 बटालियनें विभिन्न राज्यों में कार्यरत हैं। रैपिड एक्शन फोर्स का गठन 7 अक्टूबर 1992 को CRPF की बटालियनों से किया गया था। इसका मुख्य कार्य दंगा जैसी स्थितियों से निपटना है। विशेष उपकरणों से लैस रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हैं।



Source link