Last Updated:
Moti Mahal History: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित मोती महल शाहजहां की प्रेमिका मोती बेगम के लिए बनवाया गया था. जानिए इस 17वीं शताब्दी के ऐतिहासिक महल की अद्भुत वास्तुकला और प्रेम कहानी, जिसे देखने देश-विदे…और पढ़ें
पर्यटकों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को मोहम्मद फारु ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है. इसको मोती महल के नाम से जाना जाता है. इसका निर्माण शाहजहां ने अपनी प्रेमिका मोती बेगम के लिए करवाया था. यहां पर मोती बेगम रहती थी. जो नीचे का भवन है वह पत्थर से बना हुआ है.ऊपर का भवन ईट और चुने से बनाया गया है यहां पर एक बरामदा भी है इसको देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं इसकी नक्काशी और कलाकारी अद्भुत है. इसका निर्माण 1623 से 1653 ईस्वी के बीच का बताया जाता है. यह मुगल बादशाह शाहजहां के शासनकाल के दौरान दक्कन क्षेत्र में मुगल वास्तुकला का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है.
देश विदेश से आते हैं पर्यटक
इस मोती महल को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं क्योंकि इसकी कहानी शाहजहां से जुड़ी हुई है. शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज के लिए ताजमहल भी बनवाया है. इसलिए लोग इसके पूरे इतिहास को जानने के बाद इस स्थल पर भी पहुंचते हैं क्योंकि यह उनकी प्रेमिका का महल है.