हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट कॉलोनी में 50 साल के मंशाराम राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन घर से बाहर गए हुए थे और वह अकेले थे। सुबह उनका शव घर में मिला। डॉक्टरों ने बताया कि उनके दाएं हाथ की उंगली कटी हुई थी और हाथ-पै
.
हलवाई ने खाया जहर दूसरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दूध डेयरी इलाके की है। यहां रहने वाले 50 साल के नन्हू नायक, जो हलवाई का काम करते थे। बुधवार सुबह सल्फॉस खा लिया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुबह 8 बजे मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
16 साल की अनीता मालवीय ने मंगलवार को सल्फास खा लिया।
बारहवीं की छात्रा की मौत तीसरा मामला देवास के खातेगांव क्षेत्र का है। पाडिया देह टप्पर गांव की रहने वाली 16 साल की अनीता मालवीय ने मंगलवार को सल्फस खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर पहले निजी डॉक्टर से इलाज कराया गया, लेकिन देर रात हालत और खराब हो गई। परिवार उसे खातेगांव अस्पताल और फिर हरदा जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। लड़की 12वीं की छात्रा थी।