300 साल पुराने जर्जर मंदिर की छत का हिस्सा गिरा: मंदिर समिति ने प्रशासन से डोला ग्यारस से पहले मरम्मत की मांग की – Sheopur News

300 साल पुराने जर्जर मंदिर की छत का हिस्सा गिरा:  मंदिर समिति ने प्रशासन से डोला ग्यारस से पहले मरम्मत की मांग की – Sheopur News


श्योपुर जिले के विजयपुर नगर का 300 साल पुराना श्री सीताराम एवं श्री नृसिंह भगवान का मंदिर जर्जर हालत में है। मंगलवार को मंदिर की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। मंदिर के मुख्य दरवाजे की पटिया भी पूरी तरह से टूट

.

मंदिर समिति और महंत बासुदेव पाराशर ने बुधवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही जीर्णोद्धार का काम शुरू नहीं हुआ तो किसी भी अनहोनी की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। महंत ने कहा, “छत की पटिया गिरने से किसी भी श्रद्धालु की जान जा सकती है। प्रशासन को तुरंत इस मामले में दखल देना चाहिए।”

3 सितंबर को डोला ग्यारस का पर्व है, जिसका विजयपुर में विशेष महत्व है। नगर का सबसे बड़ा चांदी का डोला इसी श्री नृसिंह भगवान मंदिर से निकलता है। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं और डोले की शुरुआत इसी टूटे हुए मुख्य दरवाजे से होती है। ऐसे में यह टूटा हुआ दरवाजा हजारों लोगों की जान के लिए खतरा बन सकता है।

महंत वासुदेव पाराशर और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस ऐतिहासिक धरोहर के जीर्णोद्धार का काम तुरंत शुरू किया जाए, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित होकर पूजा-अर्चना कर सकें और नगर की आस्था व संस्कृति से जुड़ी यह विरासत बची रहे।



Source link