Asia Cup 2025: पूरा नया और युवा स्क्वॉड है लेकिन… टीम इंडिया के ऐलान पर नाराज हैं क्रिकेट प्रेमी

Asia Cup 2025: पूरा नया और युवा स्क्वॉड है लेकिन… टीम इंडिया के ऐलान पर नाराज हैं क्रिकेट प्रेमी


Last Updated:

Asia Cup 2025 Indian Team: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर के बाहर होने से फैंस हैरान हैं.आइए जानते हैं कि फैंस का क्या कहना है

Public Opinion: एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम इस कप को जीतने टूर्नामेंट में उतरेगी. भारतीय टीम के सिलेक्टर अजीत आगरकर ने टीम का ऐलान किया है, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए श्रेयस अय्यर का ना चुना जाना अजीब निर्णय है, क्योंकि आईपीएल 2025 हो या चैंपियंस ट्रॉफी इस साल उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें इस टीम में जरूर चुना जाएगा. इस एशिया कप की भारतीय टीम को लेकर फैंस का क्या कहना है आइए जानते हैं…

खेमराज नंदनवार बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव ऊर्जा से भरे हुए युवा कप्तान हैं जो टीम को जीत दिलाएंगे. जिस टीम का ऐलान हुआ है वह पूरी नई और युवा टीम है लेकिन श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना गया यह थोड़ा समझ से परे है, क्योंकि इस साल उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

शर्रु रैकवार कहते हैं कि भारतीय टीम तो ठीक है जो टूर्नामेंट भी जीतकर आएगी, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए दुख हो रहा है वह है श्रेयस अय्यर, जिन्हें इस टीम में मौका नहीं मिल पाया है. इसके अलावा शुभमन गिल की भी करीब 1 साल बाद T20 फॉर्मेट में वापसी हुई है. अब संजू सैमसन का क्या होगा यह भी आने वाले मैच में ही पता चलेगा.

 क्रिकेट फैन को झटका
अमित प्रजापति कहते हैं कि यशस्वी जायसवाल बहुत तेजी से रन बनाते हैं और वह हमेशा विपक्षी टीम पर हावी होकर उनका प्लान बिगाड़ देते हैं. ऐसे खिलाड़ी को रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया. इस तरह के कुछ चौंकाने वाले निर्णय दिखाई दे रहे हैं जिसने हर क्रिकेट फैन को झटका दिया है. कमलेश पटेल कहते हैं कि इस बार एशिया कप में पूरी बागडोर युवाओं के हाथ में है. बुमराह की वापसी हुई है, बहुत अच्छे खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं, लेकिन एक वह खिलाड़ी जिसे होना चाहिए था वह नहीं है.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Asia Cup 2025: पूरा नया और युवा स्क्वॉड पर.. टीम इंडिया के ऐलान पर फैंस नाराज



Source link