Food in Bhopal: चटोरे लोगों के लिए खास है भोपाल की ये जगहें, ऑर्डर करते-करते थक जाएंगे; फिर भी नहीं भरेगा मन, नोट करें पता

Food in Bhopal: चटोरे लोगों के लिए खास है भोपाल की ये जगहें, ऑर्डर करते-करते थक जाएंगे; फिर भी नहीं भरेगा मन, नोट करें पता


Last Updated:

Bhopal Street Food: भोपाल में वैसे तो एक से बढ़कर एक व्यंजन का स्वाद चखने को मिल जाता है. मगर यदि चटोरों के लिए भोपाल की बेस्ट जगह की बात करें तो यहां सस्ते दाम में बेस्ट डिशेज मिल जाएगी. इसमें दाल पकवान से लेकर बिरयानी तक कई लाजवाब व्यंजन शामिल है.

food

पुराने भोपाल के लखेरापुरा स्थित मामाजी जलेबी वाले शहर की एक फेमस दुकान है. यहां जलेबी का स्वाद इतना करारा और लाजवाब होता है कि लोग इसका स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं.

food

मामा जी जलेबी वालों की रबड़ी जलेबी तो फेमस है ही, इसके साथ आपको यहां पर ताजी नमकीन भी खाने मिल जाएगी. यहां की नमकीन पिछले 65 सालों से लोगों की पहली पसंद है. यहां की सबसे खास बात ये है कि यहां पर हमेशा ताजी नमकीन बनती रहती है.

food

शहर का एक अन्य प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट शर्मा फास्ट फूड अपने स्वादिष्ट व्यंजन के लिए शहर भर में प्रसिद्ध है. भोपाल के अलग-अलग कोनों में इसके ढेर सारे आउटलेट भी मौजूद है जहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.

food

यहां के पनीर और छोले कुल्चे लोगों को खूब भाते हैं. साथ ही यहां चाइनीज, साउथ इंडियन और इटालियन फूड भी लोगों को खूब पसंद आता है. वेज खाने के लिए यह जगह शहरवासियों की टॉप पसंद में से एक है.

food

भोपाल के एमपी नगर जोन 2 में स्थित आनंद नमकीन और पोहा शहर के पोहा लवर की पसंदीदा जगह में से एक है. यहां गरमा-गर्म पोहा खाने से ही लोगों के दिन की शुरुआत होती है. साथ ही जलेबी भी इस नाश्ते में चार चांद लगा देती है.

food

इसके अतिरिक्त यहां की चाय भी लोगों को खूब पसंद आती है, जिसे नाश्ते के बाद लेना अनिवार्य माना जाता है. साथ ही सर्दी के मौसम में गरमा-गर्म मलाई दूध लोग बड़े ही चाव से पीते हैं.

food

पुराने भोपाल के पीर गेट, लोहा बाजार स्थित काका दाल पकवान भोपाल का पारंपरिक व्यंजन है. इसे मुख्य रूप से सिंधियों का भोजन भी माना जाता है, जिसे भोपाली भी दिल खोल कर खाते हैं.

food

काका दाल पकवान एक ऐसी दुकान है जो सुबह 11 बजे खुलता है और दोपहर 3 बजे तक बंद हो जाती है. इस दौरान बड़ी संख्या में इस दाल पकवान को खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.

food

साइकिल सूप वाला के नाम से मशहूर सागर गैरे अपने आप में एक अलग पहचान रखता है. नेपाल से भोपाल तक का सफर तय करने के बाद सागर गैरे के संचालक यहां लोगों को साइकिल से गरमा-गर्म सूप पिलाकर उनके दिल में जगह बना ली है.

food

यहां अलग-अलग तरह के सूप लोगों की पहली पसंद है, जिसमें हॉट एंड सौर सूप, मनचाउ सूप, टोमेटो सूप और मशरूम सूप शामिल है. साथ ही यहां का सैंडविच भी लोग सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं.

homelifestyle

चटोरों के लिए बेस्ट है भोपाल की जगह, एक बार खाएंगे तो बार-बार आएंगे, जानें पता



Source link