दुबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC की ताजा रैंकिंग से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम गायब हो गए हैं। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल थे। रोहित शर्मा नंबर-2 पर थे, जबकि विराट कोहली नंबर-4 पर थे। लेकिन, बुधवार को जब वनडे बैटर्स की रैंकिंग जारी हुई तो उसमें न तो रोहित शर्मा का नाम था और न ही विराट कोहली का।
संभव है कि, यह किसी गलती या तकनीकि कारण से हुआ हो। क्योंकि, ICC की रैंकिंग में इससे पहले भी गलतियां हो चुकी हैं, जिन्हें बाद में ठीक कर लिया गया था। 3 साल पहले ICC ने भारतीय टीम को गलती से टेस्ट की नंबर-1 टीम बना दिया था। फिर करीब 6 घंटे के बाद इस गलती को ठीक किया गया था।
बुधवार को जारी ICC की ताजा रैंकिंग में वनडे के टॉप-5 बैटर्स

पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी वनडे बैटर्स की रैंकिंग

जब ढाई घंटे नंबर-1 रही टीम इंडिया
ऐसा ही एक मामला 18 जनवरी 2022 को हुआ था। जब ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया। फिर ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई। पूरी खबर पढ़िए

गिल टॉप पर कायम, बाबर दूसरे नंबर पर आए
ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल 784 अंक के साथ नंबर-1 पर कायम हैं, जबकि बाबर आजम (739 अंक) दूसरे नंबर पर आ गए हें। गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर ही दो भारतीय खिलाड़ी हैं जो ODI बल्लेबाज रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल हैं।
——————————————-
13 अगस्त को जारी ICC रैंकिंग की खबर पढ़िए…
रोहित बिना खेले नंबर-2 वनडे बल्लेबाज बने; बाबर के खराब खेल से फायदा, गिल नंबर-1 पर कायम; कोहली चौथे नंबर पर

बुधवार को जारी हुई ICC वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना मैच खेले ही नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं। भारतीय कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का फायदा हुआ है। बाबर 3 मैचों की सीरीज में 56 रन ही बना सके हैं। पढ़ें पूरी खबर