वहीं ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन, सिवनी, मंडला, दमोह, बैतूल और गुना में भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटे के दौरान बैतूल जिले के भीमपुर में सबसे ज्यादा करीब 175 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं सौसर (छिंदवाड़ा) में 132.5 मिमी, कुरई (सिवनी) में 115.2 मिमी, पांढुर्णा में 105.3 मिमी और पुनासा डैम (खंडवा) में 85 मिमी से ज्यादा पानी गिरा है.
कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, डिंडोरी और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा श्योपुर/दतिया में 34.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 34.4 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 34.2 डिग्री और टीकमगढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान खंडवा में 18 डिग्री दर्ज किया गया. खरगोन में 18.8 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 21.2 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर)/बैतूल में 21.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा?
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 35 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा जबलपुर का 32.6 डिग्री, भोपाल का 32.2 डिग्री, उज्जैन का 31.5 डिग्री और इंदौर का 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.