इंदौर में बाइक सवार ने वकील से मोबाइल छीना: तुकोगंज में कैफे से चोरी, दो वारदातों में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर – Indore News

इंदौर में बाइक सवार ने वकील से मोबाइल छीना:  तुकोगंज में कैफे से चोरी, दो वारदातों में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर – Indore News



इंदौर के खजराना और तुकोगंज क्षेत्र में मोबाइल चोरी की दो अलग-अलग वारदातों को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। खजराना पुलिस ने उत्कर्ष पुरोहित निवासी गोयल नगर की शिकायत पर लाल रंग की बाइक पर सवार एक आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुता

.

तुकोगंज में कैफे से चोरी तुकोगंज पुलिस ने सिटी सेंटर स्थित टिंकुश कैफे, एमजी रोड में हुई मोबाइल चोरी के मामले में भी केस दर्ज किया है। हुसैन मटकावाला निवासी राज गोल्ड अपार्टमेंट सैफीनगर ने बताया कि वह कैफे में नाश्ता कर रहे थे और अपने मोबाइल को टेबल पर रखा था। इसी दौरान बदमाश ने उनका मोबाइल चुरा लिया। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।



Source link