इंदौर के खजराना और तुकोगंज क्षेत्र में मोबाइल चोरी की दो अलग-अलग वारदातों को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। खजराना पुलिस ने उत्कर्ष पुरोहित निवासी गोयल नगर की शिकायत पर लाल रंग की बाइक पर सवार एक आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुता
.
तुकोगंज में कैफे से चोरी तुकोगंज पुलिस ने सिटी सेंटर स्थित टिंकुश कैफे, एमजी रोड में हुई मोबाइल चोरी के मामले में भी केस दर्ज किया है। हुसैन मटकावाला निवासी राज गोल्ड अपार्टमेंट सैफीनगर ने बताया कि वह कैफे में नाश्ता कर रहे थे और अपने मोबाइल को टेबल पर रखा था। इसी दौरान बदमाश ने उनका मोबाइल चुरा लिया। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।