उसे ODI कप्तान बना देंगे …कैफ ने कर दी ऐसी बात पसंद नहीं करेंगे ज्यादातर लोग

उसे ODI कप्तान बना देंगे …कैफ ने कर दी ऐसी बात पसंद नहीं करेंगे ज्यादातर लोग


Last Updated:

Mohammad Kaif Makes Big Claim About ODI Captain: मोहम्मद कैफ ने कहा मुझे भरोसा है रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद संन्यास ले लेंगे.

उसे ODI कप्तान बना देंगे ...कैफ ने कर दी ऐसी बात पसंद नहीं करेंगे ज्यादातर लोगरोहित शर्मा और विराट कोहली.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल खेला था. उन्होंने भारत के लिए इस साल की शुरुआत में बतौर कप्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. 9 मार्च 2025 को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में रोहित ने 76 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. इन सभी चीजों के बाद भी रोहित शर्मा के वनडे करियर पर सवाल किया जा रहा है.

भारतीय टीम के टी20 चैंपियन बनाने के बाद 2024 में रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा दिया था. अब सिर्फ वनडे में रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे. संभावना है कि रोहित अब अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारत की कप्तानी करेंगे. लेकिन 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रोहित के संन्यास के बाद से वनडे से भी उनके बाहर होने की चर्चाएं लगातार हो रही हैं. कई पूर्व महान खिलाड़ी और विशेषज्ञ मानते हैं कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप में शायद हिस्सा नहीं लेंगे.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा अगले वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे. उनके अनुसार दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाला अगला 50 ओवर का मेगा इवेंट रोहित का भारत के लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा. कैफ का मानना है कि रोहित के बाहर होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को नया कप्तान बनाएगा. गिल इस वक्त में भारत की टेस्ट टीम के कप्तान और वनडे के साथ टी20 के उप-कप्तान हैं.

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पिछले तीन सालों में गिल ने 2000 रन बनाए हैं. वह भविष्य के कप्तान हैं. वह टेस्ट कप्तान हैं और टी20 में उप-कप्तान हैं. रोहित वनडे कप्तान हैं. वह लगभग 38 साल के हैं और मुझे लगता है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे. जब वह संन्यास लेंगे तो गिल कप्तान बनेंगे.”

रोहित जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 11,000 से अधिक रन बनाए हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद खेले गए 11 वनडे मैचों में रोहित ने 58, 64, 35, 2, 119, 1, 41, 20, 15, 28 और 76 रन बनाए हैं. पिछले साल कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में रोहित भारत के टॉप रन स्कोरर थे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

उसे ODI कप्तान बना देंगे …कैफ ने कर दी ऐसी बात पसंद नहीं करेंगे ज्यादातर लोग



Source link