एक रात के 20000 …जिस्म के काले धंधे से निकल इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाई पहचान

एक रात के 20000 …जिस्म के काले धंधे से निकल इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाई पहचान


नई दिल्ली. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसने ना जाने कितने ही लोगों के पहचान दिलाई है. इस खेलने सबसे ज्यादा एक ऐसे शख्स की मदद की जो बुरे वक्त में जिस्म के काले कारोबार का हिस्सा बन गया था. गार्थ स्टिर्राट जो पॉर्न इंडस्ट्री में चले गए थे उनको बतौर अंपायर अपनी एक अलग पहचान बनाने का मौका दिया. न्यूजीलैंड के इस शख्स को सबके बीच शान से सिर उठाकर जीने का मौका दिया. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में ड्यूटी पर रहे अंपायर के तौर पर पूर्व पोर्न स्टार को उतरने का मौका मिला और जिंदगी ने नई करवट ली.

साल 2019 में गार्थ स्टिर्राट को 51 की उम्र में नेल्सन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल में चौथे अंपायर की भूमिका अदा की थी. उन्होंने न्यूजीलैंड में घरेलू मैचों में मुख्य अंपायर के रूप में और महिलाओं के इंटरनेशनल मैचों में भी जिम्मेदारी संभाली है. वेलिंगटन के स्टिर्राट ने इंग्लैंड की हार के लिए चौथे अधिकारी के रूप में नामित होने पर अपनी खुशी व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा था, “नेल्सन में टी20i में चौथे अंपायर के रूप में शामिल होने पर गर्व महसूस हुआ. जन्मदिन मनाने का बुरा तरीका नहीं था.”

सन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टिर्राट पर आरोप है कि उन्होंने NZX और ब्रास के लिए स्टीव पार्नेल नाम से मैगजीन पोर्न शूट्स में हिस्सा लिया था. उस वक्त वो न्यूजीलैंड प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन के साथ थे. स्टीव पार्नेल को 2003 में ‘सेक्स अराउंड द वर्ल्ड: न्यूजीलैंड’ नामक एडल्ट मूवी में दिखाया गया. गार्थ स्टिर्राट ने मिरर स्पोर्ट को बताया था, “मेरी जीवन में घटी बहुत पुरानी घटना मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. मैं इसे फिर से उठाने का कोई इरादा नहीं रखता.”

2010 में बात करते हुए, न्यूजीलैंड होटल काउंसिल की चेयरवुमन जेनी लैंगली ने कहा था, “मैंने गार्थ से बात की है और उन्होंने मुझे बताया कि वह छह साल पहले कुछ ऐसी फिल्मों में शामिल थे, जब वह सिंगल थे और ऑकलैंड में रह रहे थे.

“मैंने NZHC बोर्ड के सदस्यों से भी बात की है जो पहले इस स्थिति से अनजान थे और उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.”

स्टिर्राट ने पहले अपने देश में क्रिकेट खेला था और बाद में अंपायरिंग में कदम रखा. स्टिर्राट पहले न्यूजीलैंड प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी थे लेकिन 2008 में इस्तीफा दे दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड होटल काउंसिल के प्रमुख के रूप में भी पद संभाला था लेकिन उनके एक्स-रेटेड हरकतों की खबर सामने आने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

न्यूजीलैंड प्रोफेशनल क्रिकेट अंपायर्स एसोसिएशन (NZPCUA) पेज पर अपने प्रोफाइल में, उन्होंने अंपायरिंग में जाने के अपने फैसले को बारे में बताया था, “मैंने हमेशा कहा है कि यह घर में सबसे अच्छी सीट है – अगर आपको क्रिकेट देखना पसंद है और इसके प्रति जुनून है, तो आप एक्शन के सबसे करीब नहीं जा सकते,”

कितनी होती है मेल पॉर्न स्टार की कमाई

यह सवाल कई लोगों के मन में उठता है कि आखिर एक टॉप मेल पॉर्न स्टार कितने पैसे कमाता है? इसको लेकर द इंडिपेंडेन्ट से बात करते हुए एक फॉर्मर मेल स्टार क्रिस्टोफर ने बताया था. डैनी वाइल्ड के नाम से उन्होंने परफॉर्मेंस थी. द इंडिपेंडेन्ट को उन्होंने बताया था कि उनको कॉन्ट्रैक्ट (2017 के आंकड़े) से मुताबिक हर महीने (£3,300) करीब 267000 रुपये मिलते थे. क्रिस्टोफर को इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत हफ्ते के 6 दिन काम करते थे. उनको हर सीन के लिए (2017 के आंकड़े) लगभग 20000 रुपये मिलते थे.



Source link