Last Updated:
India Pakistan Sports Ministry reaction: खेल मंत्रालय का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हम कोई बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेंगे. मंत्रालय का कहना है कि एशिया कप में कई टीमें खेलती हैं, इसलिए टीम इंडिया …और पढ़ें
भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी. खेल मंत्रालय की इस नीति में कहा गया है,‘पाकिस्तान से जुड़े खेल टूर्नामेंट के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार करने की उसकी समग्र नीति को दर्शाता है. जहां तक एक-दूसरे के देश में बाइलेटरल सीरीज खेलने का संबंध है तो भारत की टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. और ना ही हम पाकिस्तान की टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे.’ हालांकि कई देशों के टूर्नामेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट है. लेकिन पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय सरजमीं पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लेकिन हम उन्हें बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे.’
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़े
बीते अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सैन्य अभियान चलाया था. जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे. भारत ने एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जबकि उप कप्तानी की की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें