एशिया कप में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, सरकार ने दी इजाजत

एशिया कप में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, सरकार ने दी इजाजत


Last Updated:

India Pakistan Sports Ministry reaction: खेल मंत्रालय का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हम कोई बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेंगे. मंत्रालय का कहना है कि एशिया कप में कई टीमें खेलती हैं, इसलिए टीम इंडिया …और पढ़ें

एशिया कप में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, सरकार ने दी इजाजतभारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 14 सितंबर को एशिया कप में आमने सामने होंगी कि नहीं, इसपर खेल मंत्रालय का जवाब आ गया है. खेल मंत्रालय ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान कोई भी बाइलेटरल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे लेकिन देश की क्रिकेट टीम को अगले महीने कई टीमों के एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा. मंत्रालय ने भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संबंध में नई नीति का अनावरण किया जिसे पाकिस्तान पर विशेष ध्यान रखकर बनाया गया है. सूत्रों ने बताया कि यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

खेल मंत्रालय की इस नीति में कहा गया है,‘पाकिस्तान से जुड़े खेल टूर्नामेंट के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार करने की उसकी समग्र नीति को दर्शाता है. जहां तक एक-दूसरे के देश में बाइलेटरल सीरीज खेलने का संबंध है तो भारत की टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. और ना ही हम पाकिस्तान की टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे.’ हालांकि कई देशों के टूर्नामेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

‘भारतीय टीम को एशिया कप खेलने से नहीं रोकेंगे’
खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट है. लेकिन पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय सरजमीं पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लेकिन हम उन्हें बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे.’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़े
बीते अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सैन्य अभियान चलाया था. जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे. भारत ने एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जबकि उप कप्तानी की की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, सरकार ने दी इजाजत



Source link