कॉलेज में छात्रा से रंजिश रखने वाले 3-छात्रों पर FIR: हरदा के एलबीएस कॉलेज में धमकाने का मामला, पुलिस ने जांच शुरू की – Harda News

कॉलेज में छात्रा से रंजिश रखने वाले 3-छात्रों पर FIR:  हरदा के एलबीएस कॉलेज में धमकाने का मामला, पुलिस ने जांच शुरू की – Harda News



हरदा के एलबीएस कॉलेज में बीबीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा को परेशान करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाने में तीन छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

.

नर्मदापुरम जिले से रोजाना कॉलेज आने वाली छात्रा ने पहले 19 जुलाई को कॉलेज प्रबंधन को शिकायत दी थी। उसने अपनी क्लास के तीन छात्रों पर ब्लैकमेलिंग करने और मोबाइल पर परेशान करने का आरोप लगाया था। कॉलेज प्रबंधन ने इस शिकायत को तुरंत सिविल लाइन थाने भेज दिया था।

छात्रा ने शिकायत वापस लेने की बात कही कॉलेज संचालक डॉ. खरे के अनुसार, शिकायत को महिला प्रकोष्ठ और अनुशासन समिति को सौंपा गया था। कुछ दिनों बाद छात्रा ने शिकायत वापस लेने की बात कही। हालांकि, बुधवार को छात्रा ने फिर शिकायत दर्ज कराई। इस बार आरोपी छात्रों ने कॉलेज परिसर में उसे रोककर जान से मारने की धमकी दी।

सिविल लाइन थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने भी आरोपी छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।



Source link