Last Updated:
Bronco Test Introduced To Improve Indian players Fitness : बीसीसीआई जल्दी भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक नया ब्रोंको टेस्ट लाने जा रहा है.

यह टेस्ट भारत के क्रिकेटरों की फिटनेस जांचने के लिए उपयोग किए जाने वाले यो-यो टेस्ट और 2-किलोमीटर टाइम ट्रायल के अलावा होगा. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे खास तौर से तेज गेंदबाजों के लिए शुरू किया गया है. ऐसा करने से गेंदबाज जिम सेशन पर ध्यान लगाने की जगह दौड़ना शुरू करें. कुछ अनुबंधित खिलाड़ियों ने पहले ही बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यह टेस्ट लिया है.
आईसीसी ने जारी की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पिच की रेटिंग
ब्रोंको टेस्ट क्या है?
ब्रोंको टेस्ट में एक एथलीट को तीन दूरी पर बार-बार शटल रन करना होता है. यह 20-मीटर रन (आउट और बैक मिलाकर 40 मीटर) से शुरू होता है, इसके बाद 40 मीटर (आउट और बैक मिलाकर 80 मीटर) और फिर 60 मीटर (आउट और बैक मिलाकर 120 मीटर) होता है. एथलीट को बिना आराम किए पांच सेट पूरे करने होते हैं. प्रत्येक राउंड में 240 मीटर दौड़ना होता है जिससे कुल दूरी 1200 मीटर हो जाती है.
ब्रोंको टेस्ट में स्कोरिंग कैसे की जाती है?
एथलीट द्वारा पांच राउंड पूरा करने में लिया गया समय रिकॉर्ड किया जाता है – समय जितना कम होगा, स्कोर उतना ही बेहतर होगा. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेटरों को ब्रोंको टेस्ट छह मिनट में पूरा करना होगा.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें