Last Updated:
What Is Bronco Test? भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए अब एक नया टेस्ट आ गया है. टीम के नए फिटनेस और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स ब्रोंको टेस्ट का सुझाव लेकर आए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार ले रूक्स तेज गेंदबाजों को जिम पर फोकस करके काम के बजाय अधिक दौड़ने को प्राथमिकता देते हैं. मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इसके पक्ष में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम पहले से ही यो-यो टेस्ट और 2-किमी टाइम ट्रायल का उपयोग करती है ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस स्तर को बनाए रखा जा सके.
ब्रोंको टेस्ट क्या है?
ब्रोंको टेस्ट एक सीरीज है जिसमें खिलाड़ी को 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर की दूरी तय करनी होती है. जिसमें एक सर्किल एक पूरे सेट के तौर पर होता है.
खिलाड़ियों की आवश्यकता
यो-यो टेस्ट और टाइम ट्रायल
मौजूदा यो-यो टेस्ट में खिलाड़ियों को 20 मीटर की दूरी पर रखे गए दो कोनों के बीच बढ़ती गति से दौड़ना होता है, जिसमें हर 40 मीटर के बाद 10 सेकंड का ब्रेक होता है. भारतीय टीम ने इस टेस्ट में न्यूनतम स्कोर 17.1 निर्धारित किया है. 2-किमी टाइम ट्रायल में तेज गेंदबाजों को 8 मिनट और 15 सेकंड का समय मिलता है, जबकि विकेटकीपर और बल्लेबाजों को 8 मिनट और 30 सेकंड का समय मिलता है.
ले रूक्स जून में दूसरी बार भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं. इससे पहले 2002 और 2003 के बीच भारतीय टीम के साथ थे इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के फिटनेस और कंडीशनिंग कोच के रूप में सेवा दी.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें