रीवा जिले के नारी वारी गांव निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुशवाहा का शव बुधवार को गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। रंजीत घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद
.
थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि मृतक रंजीत कुशवाहा मेकेनिक था और बाइक की दुकान पर काम करता था। वह रोज तय समय पर घर लौट आता था, लेकिन बुधवार को घर नहीं पहुंचा। देर रात परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मुखबिर की सूचना पर मिला शव
पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने शव की पहचान रंजीत कुशवाहा के रूप में की। परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया।
परिजनों ने हत्या बताई, पुलिस बोली जांच जारी
परिजनों का कहना है कि रंजीत को किसी तरह की समस्या नहीं थी और न ही उसने कभी आत्महत्या जैसी बात कही थी। उनका आरोप है कि यह सोची-समझी साजिश है। पुलिस ने कहा कि अभी परिजनों के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं। उनके कथन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।