ट्राले की टक्कर से 11वीं की छात्रा कीर्ति की मौत: बुरहानपुर में इलाज के दौरान दूसरे दिन तोड़ा दम; CA बनना चाहती थी – Burhanpur (MP) News

ट्राले की टक्कर से 11वीं की छात्रा कीर्ति की मौत:  बुरहानपुर में इलाज के दौरान दूसरे दिन तोड़ा दम; CA बनना चाहती थी – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में बहादरपुर रोड पर दो दिन पहले हुए हादसे में 11वीं की छात्रा कीर्ति सूर्यवंशी (17) ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ट्राला (एचआर 69-ए-6476) की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा सीए की तैयारी कर रही थी। हाल ही में उसका प्री-टे

.

आजाद नगर निवासी मोहम्मद फरीद ने घायल छात्रा को निजी अस्पताल पहुंचाया था। घायल कीर्ति ने खुद ही परिजनों को घटना की सूचना दिलाई थी। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने परिवार को हिम्मत दी और कहा कि वह जल्द ठीक हो जाएगी। लेकिन गुरुवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया गया।

पिता बोले- खराब सड़क हादसे की वजह कीर्ति के पिता गजानन सूर्यवंशी, जो जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन हैं, ने कहा कि हादसा खराब सड़क और भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से हुआ। उनकी बेटी स्कूटी खराब होने पर रोड किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बहादरपुर रोड का तुरंत पुनर्निर्माण कराया जाए और इस मार्ग से बाहरी भारी वाहनों का आवागमन रोका जाए।

कांग्रेस और भीम आर्मी ने जताया आक्रोश घटना पर कांग्रेस ने आक्रोश जताते हुए कहा कि खराब सड़कों की वजह से मासूम जानें जा रही हैं। जिलाध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि सड़कों का रखरखाव करने वाले विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते में शहर की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने भी आंदोलन की चेतावनी दी।



Source link